समस्तीपुर – पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों द्वारा समर्पित सर्वोच्च बलिदान तथा उनकी
कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति की याद में आज पूसा के बोस कंपनी चौक से कैंडल मार्च निकाला गया। बोस कंपनी चौक के पास छात्र-नौजवान, बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में जुटकर अपने-अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला जो बोस कंपनी चौक से पोस्ट ऑफिस व डा० राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के रास्ते बैंक चौक होते हुए अस्पताल चौक पहुंचा। जहां व्यथित एवं आक्रोशित कैंडल मार्च में शामिल लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत की गई। इसका नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार व आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने किया।
सभा को बुद्धिजीवी डा० शंभू शरण ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलवामा की वीभत्स एवं कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात प्रतिशोध की ज्वाला के प्रबल संकेतक सभी नम आँखों में स्पष्ट दर्शित हो रहे थे जो यह विश्वास दिला रहे थे कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । सर्वशक्तिमान से प्रार्थना है कि इस घटना में सर्वस्व न्योछावर कर चुके सभी शहीदों के शोकाकुल परिजनों को साहस एवं धैर्य प्रदत्त करें।
इससे पूर्व पोस्ट ऑफिस चौक पर भी सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्र के प्रति शहीद जवानों द्वारा समर्पित सर्वोच्च बलिदान तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रभक्ति सदैव युवाओं को मार्गदर्शन प्रदत्त करती रहेगी । उनकी इस सर्वोच्च बलिदान व राष्ट्रभक्ति को हम सभी देशवासी कभी भूल नहीं पायेंगें। संवेदना की इस घड़ी में संपूर्ण राष्ट्र शोकसंतृप्त शहीद जवान के परिजनों के साथ खड़ा है। फिर उन्होंने कहा कि गांव गांव से लोगों के द्वारा कैंडल मार्च शहीद जवानों की याद में निकाला जा रहा है, लोगों में काफी आक्रोश है इस अप्रिय घटना को लेकर जो कि बिल्कुल जायज है। मौके पर देवपार मुखिया श्री राम सिंह, राहुल राज, अजय कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, समर कुमार, मो० रेयाज, राजा कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, राजन कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार चंचल, सूरज कुमार, अमन मेहता इत्यादि मौजूद थे।रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta