नगर पंचायत चंपानगर में कुल 11छठ घाट पर 21सहायक दंडाधिकारी,7 पुलिस पदाधिकारी के 44 शस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्ति। 

संवाददाता -इन्देश्वरी परिहार

चंम्पानगर /पूर्णिया/जिले के नगर पंचायत चंपानगर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारीयों का अधिकारियों ने लिया जायजा।इसको लेकर वीडियो आशीष कुमार सीओ दिवाकर कुमार तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनिशा कुमारी एवं चम्पानगर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी सभी छठ पूजा घाट का संयुक्त रूप से गंगासागर पोखर, ड्योढ़ी पोखर, चरैया रहिका कारीकोशी घाट,मलिनिया कारी कोशी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीडियो आशीष कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर इन क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था जैसे घाट सफाई, चैंजिंग रूम लांच टावर, मेडिकल टीम, गस्ती दल, भीड़ तंत्र, सुरक्षा एसडीआरएफ की व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी भी बताई कि ये सारी व्यवस्था होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चंपानगर के लिए छठ पूजा घाट पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर राशि उपलब्ध कराया गया है।जिसका शत प्रतिशत सही उपयोग करने की बात कही गई।कहा कि सूर्योपासना के इस महापर्व के अवसर पर छठ

व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि के नगर अंचल क्षेत्र में भारी भीड़ वाले घाट पर विशेष चौकसी बरती जाए। एवं आमजनों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चंपानगर मैं कल 11 छठ पूजा घाट पर 21 सहायक दंडाधिकारियों 7 पुलिस पदाधिकारी के साथ कुल 44 सशस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुल 11 छठ पूजा घाट पर के नगर अंचल अधिकारी दिवाकर कुमार मुख्य दंडाधिकारी के रूप में गस्ती लगाते रहेंगे।

 

updated by gaurav gupta 

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here