नई दिल्ली ।गुरमीत राम रहीम के जीवन की कहानी जहां रहस्यमय है वहीं उनकी ऐशगाह भी किसी फैंटेसी से कम नहीं है। रहस्यों से सराबोर सीरियल चंद्रकांता भी अब इनके आगे टिकती नजर नहीं आ रही है। गुरमीत राम रहीम के जीवन में जहां ऐशोआराम व रंगरलियों का जिक्र है वहीं उनके ऐशगाह के विलासिता की भी।
इनदिनों रामरहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में जमीन में कई लोगों की कंकाल दबी हुई है। इस बाबत एक खबर डेरा सच्चा सौदा के मुखपत्र सचकहूं में प्रकाशित कर स्पष्ट किया गया है कि दफन कंकाल डेरा के सेवकों साधुओं की है। जिन्होंने स्वभाविक तौर पर अपना शरीर त्याग दिया था। बहरहाल आपको बता दें कि यौन शोषण के मामले में गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद ऐसे आरोप सामने आए थे कि सिरसा स्थित डेरे में कई लोगों की हत्या कर शव दफना दिया गया है।
बहरहाल हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में डेरा सच्चा सौदा में सर्च आप्रेशन चलाया जाएगा। सैटलाइट मैप के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। पुलिस के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है। कुछ राज खुल गए हैं बहुत खुलने बाकी हैं। ःसंतोष कुमार गुप्ता, न्यूज एडिटर, अनुभवी आंखें न्यूज, दिल्ली।
चंद्रकांता सीरियल से भी ज्यादा रहस्यमय है गुरमीत रामरहीम के डेरे की कहानी, डेरे में दफन हैं कई नरकंकाल
loading...