कहा केंद्र की भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर विफल।
लातेहार चंदवा(झारखंड) – पोलिट ब्योरो सदस्य सह झारखंड राज्य प्रभारी बृंदा करात, राज्य सचिव गोपीकॉत बख्शी, राज्य कमिटि सदस्य बीरेंद्र कुमार, झारखंड राज्य किसान सभा नेता सुरजीत सिंन्हा, का चंदवा पहुंचने पर माकपाइयों ने इंदीरा गांधी चौक पर उनका फुल माला से भव्य स्वागत किया,
मयुर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई हैं, किसानों मजदूरों को राहत देने के बजाय उनकी परेशानी और बढ़ा दी है, भाजपा द्वारा चुनाव पुर्व किए किसानों व बेरोजगारों से वादे का हश्र आज लोगो जनता के सामने है, सरकार ने नौकरी दिया नहीं, महिलाओं की सुरक्षा नहीं दी, दलितों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं, बिदाई के बेला पर सरकार को किसान याद आ रही है, किसानों को देना ही था तो सता संभालते ही क्यों नहीं दिया, उन्होंने बजट पर कहा कि किसानों को सरकार को देना ही था तो सता में आते ही उन्हें मदद करना चाहिए था, भाजपा धुर्वीकरण के सहारे भाजपा चुनाव जीतना चाहती हैं लेकिन इस बार भाजपा को सता से हटना तय है, क्यों कि सरकार की गलत नीतियों से महंगाई आसमान छु रही है, किसान बदहाल है, चालीस साल में इस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी सबसे अधिक बढी है, किसान , व्यापारी , श्रमिक बदहाल है, सभी वर्गों पर मोदी सरकार ने वार किया है, आज आम अवाम बुरी तरह त्रस्त है, देश की जनता मोदी सरकार को हटाने का निर्णय ले लिया है, राज्य सचिव गोपीकॉत बख्शी ने राज्य की रघुवर दास सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार से लोगों को भला होने वाला नहीं है, इनकी जनविरोधी नीतियों ने कॉरपोरेट जगत तथा पुंजीपतियों को फायदा राज्य की जनता को नुकसान पहुंचा रही है,
टोरी में रेलवे क्रॉसिंग समस्या पर पार्टी ने बृंदा करात को ज्ञापन सौंपा, फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए उच्च स्तर उठाने की आग्रह उनसे किया इस पर उन्होंने मामले को केंद्रीय स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया,
इस अवसर पर जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान, ललन राम, रसीद मियां, बैजनाथ ठाकुर, शोभन उरांव, बालेश्वर उरांव, साजीद खान, निरंजन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सनीफ मियॉ, बादशाह खान, परवेज खान, सुरेन्द्र गंझु, गनपति लोहरा, रमजान साह चिस्ती, फहमीदा बीवी, आशा देवी, कशीरन बीवी, पचु गंझु, दसवा परहैया, रबिन उरांव, उमेश उरांव, सुरेन्द्र तुरी, मनोज तुरी, छोटु तुरी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।updated by gaurav gupta