गोण्डा (उ प्र) स्थानीय महदेइया मोड़ बाजार का उतरौला गोण्डा मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है।सड़क पर भरे पानी व दलदल को लेकर बाजारवासियों का आक्रोश भड़क उठा। शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित बाजारवासियों ने तत्काल सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।शीघ्र सड़क मरम्मत न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।स्थानीय बाजार वासी विजय गुप्ता, सुफियानराम तीरथ, आमिर,नईम, निजाम, मोबीन आदि ने कहा है कि स्थानीय बाज़ारवासी सड़क पर भरे पानी व दलदल की वजह से नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इस मार्ग पर कई स्कूल होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना भारी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है।सड़क पर जलभराव व दलदल से अक्सर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं।बाजारवासियों का आरोप है की शासन प्रशासनकी उपेक्षा से महदेइया बाजार,चमरुपुर भड़वाजोत,सहियापुर, सुक्लागंज आदि बाजारवासियों

को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बाजारवासियों ने शीघ्र सड़क की मरम्मत न कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो

loading...