गया(बिहार) – गया में यश मॉडल्स द्वारा आयोजित होने वाले मिस्टर और मिस गया प्रतियोगिता मौसम की ख़राबी के कारण स्थगित कर दिया गया है यश

मॉडल्स के डायरेक्टर तनवीर खान ने बताया कि गया में मौसम खराब हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया हैऔर अब यह कार्यक्रम 4 मई शनिवार को सुखदेव क्लार्क इन् में शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा, तनवीर खान ने बताया कि कार्यक्रम के जूरी सदस्यों में से पूर्व मिस इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल प्रणीति राय प्रकाश सहित अन्य सदस्य मुम्बई से गया आ चुके हैं। कार्यक्रम में मुम्बई से कई अन्य कलाकार भी आए हुए हैं। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, updated by gaurav gupta

loading...