गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आज अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में कमी पायी गयी, उन्होंने उपाधीक्षक को साफ सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है निरीक्षण के दौरान सतरंगी चादर संबंधित सूचना भी प्रदर्शित नहीं पाया गया और मालुम है कि सप्ताह के सातो दिन अलग अलग रंग के चादर मरीजों के बेड पर बिछाने का चार्ट निर्धारित है जिसकी सूचना भी प्रदर्शित किया जाना है कि किस दिन किस रंग का चादर बिछाया जाना है और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी चार्ट भी प्रदर्शित नहीं पाया गया और दवा वितरण कक्ष बंद पाया गया तथा फार्मासिस्ट अरुण कुमार अनुपस्थित पाए गए है उन्होंने उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी को सिंह से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया और अस्पताल परिसर में एंबुलेंस खराब पड़ा हुआ पाया गया है जिसे जिलाधिकारी ने इसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है अस्पताल में लगा साइनेज पुराना एवं फटा हुआ पाया गया और साथ ही साथ अस्पताल परिसर में कई कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था का आभाव पाया गया जिसे जिलाधिकारी ने इन सबको अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध दवाओं की सूची देखी गयी,सूची प्रदर्शित नहीं पाया गया है इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और प्रसव कक्ष,ऑपरेशन कक्ष में साफ सफाई में लापरवाही को देख जिलाधिकारी ने कर्मियों को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया गया है और एनबीएसयू कक्ष में पांच वार्मर,फोटो थेरेपी मशीन, में एक कार्यरत नहीं पाया गए एवं इन मशीनों को चलाने की जानकारी भी कर्मियों में नहीं पायी गयी और इस पर जिलाधिकारी ने कर्मियों को इसकी जानकारी रखने एवं सीखने का निर्देश दिया और साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी,शेरघाटी को अनुमंडलीय अस्पताल की नियमित जांच करने का निर्देश दिया हैं। updated by gaurav gupta

loading...