गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – करबला में 25 तारीख बरोज़ इतवार 9 बजे दिन में ज़िक्रे रसूल ए पाक का आयोजन किया जाएगा और इस जलसे में मुस्लिम और हिन्दू धर्म के विद्धवान सिराते पाक के हवाले से अपने ख्यालात का इज़हार करेंगे और मौजूदा वक़्त में इस बात की ज़रूरत भी है के मुस्लिम और हिन्दू आपसी इख़्तेलाफ को खत्म करके मुत्तहिद होने का साबुत पेश करें क्योंकि दुनिया के ज़्यादातर मुल्को में मसलकि और धर्म के बुनियाद पर फुट डालने की कोशिश की जा रही है ये प्रोग्राम आपसी खलीज को पाटने की बेहतर कोशिश हैऔर करबला के खादिम सयैद शाह शफी आलम क़ादरी ने बताया कि मोहम्मद साहब ने फ़रमाया है के सारे इंसान आदम से है और आदम मिट्टी से बनाये गए हैं किसी अरबी को अज़मी पर किसी गोरे को काले पर अहमियत हासिल नहीं है मोहम्मद साहब ने इंसान को इंसान से मोहब्बत करने की हिदायत दी है जिसमे मुस्लिम और हिन्दू धर्म के मौलाना मोहम्मद साहब के किरदार व अमल अख़लाक़ वा मोहब्बत,पडोसी और हुब्बुल वतनी देश से मोहब्बत पर रौशनी डालेंगे और इस मौके पर वॉलिंटियर्स ऑफ़ कर्बला और अन्य क्लब के लोगों को सम्मानित किया जाएगा और वहीं पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी और कर्बला ट्रस्ट बोर्ड के कार्यवाहक सेक्रेटरी जनाब एकबाल हुसैन ने बताया के जलसे का आगाज़ सुबह 9 बजे तेलवाते कलाम पाक से होगा एवम तिलावत ए क़ुरान ए पाक हाफिज चाँद मदनी करेंगे और सम्मानित करने का कार्यक्रम सदर अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा और सिटी डीएसपी राज कुमार शाह के द्वारा किया जाएगा और प्रोग्राम का संचालन सयैद शाह शब्बीर आलम क़ादरी करेंगे नात ख्वानी में सुल्तान रज़ा बरेली।इस जलसे में मौलाना सयैद तस्लीम रज़ा नक़वी , मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फ़ुजैल अशरफ नईमी लुखनऊ,डॉ के के नारायण गया कॉलेज और प्रोफेसर राहुल कुमार करेंगे और इस जलसे में औरतों के पर्दे के खास इन्तेज़ाम किया जाता है यह प्रोग्राम के आयोजक वालंटियर ऑफ करबला की तरफ से 6 सालों से मोहम्मद साहब की जो खिदमात रही है इंसानियत के लिए उसपर प्रकाश डालने के लिए किया जा रहा है आप सभी से गुजारिश है कि वक़्त पर पधारे।इस मौके पर साजिद इक़बाल,अकरम रज़ा, सकलैन आलम एस तस्लीम अहमद(शाद),एहसान,नैय्यर आज़म,मोहम्मद आसिफ वा अन्य वालंटियर मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...