गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – इसी ऊर्जा के साथ केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1,गया के प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया

और इस समारोह में मुख्य अतिथि के पद की शोभा बढ़ाई योगेश सागर सहायक समाहर्ता सह दंडाधिकारी,गया समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया फिर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत प्राचार्य महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ ,बैज,और टोपी भेंट कर किया गया और तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत झान प्रस्तुत किया गया,अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य महोदय ने ह्रदय से मुख्य अतिथि एवं समारोह में उपस्थित प्रत्येक व्यक्तियों,अभिभावकों का हार्दिक अभिनन्दन किया और केन्द्रीय विद्यालय की परंपरा,आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं व विद्यार्थियों की संभावनाओं से सभी को अवगत करायागया उसके तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया व मार्चपास्ट की प्रस्तुति की गयी जिसमें सदनानुसार विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाकर अपनी ऊर्जा का परिचय दिया और समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मन मोहक प्रस्तुति की गयी जिसमें भारत की सतरंगी संस्कृति को दर्शाया गया एवं राजस्थानी,पंजाबी,बिहु ,संथाली व गोवा नृत्य शामिल थे और स्वास्थ्य के लिए योग की सार्थकता को छात्राओं ने अपने योगाभ्यास प्रदर्शन द्वारा अभिव्यक्त किया गया और खेल दिवस समारोह के उद्घाटन की घोषणा करते ही विद्यार्थियों ने मशाल प्रज्ज्वलित कर अपनी प्रतिभा व योग्यता का परिचय दिया व सभी ने शपथ ली और आशीर्वचन देते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को खेल के लाभ एवम उसकी आवश्यकता व व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की बात कही एवं विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की और इसके बाद अनेक खेलों का आयोजन किया गयाहै जिसमें नन्हे मुन्नों ने भी शिरकत की जैसे रेस,चम्मच रेस,सौ मी.दौड़,रिले रेस,बैलून फाईटिंग आदि सम्मिलित थे तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने वर्ष भर की खेल कूद प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर आशीष दिया और इस समारोह में रास्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में स्थान प्राप्त विद्यर्थियों को भी सम्मानित किया गया व स्वर्ण पदक,रजत पदक एवम कांस्य पदक प्रदान किये गये और इस अवसर पर विद्यालय कप्तान नितीश कु. पाठक और शाम्भवी समदर्शी को भी उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया और खेल सम्बन्धी विविध आयोजन दिनेश कुमार एवम विवेकानन्द खेल प्रशिक्षक के नेतृत्व में हुआ और कार्यक्रम का संचालन डॉ. नूपुर तिवारी एवम आर. बानो के साथ नम्रता के द्वारा किया गया एवम खेल गतिविधियों में कमेंटेटर की अत्यंत रोचक भूमिका निभाई ब्रजेश कुमार सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापन ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया और सम्पूर्ण समारोह का सफल आयोजन प्राचार्य महोदय के कुशल नेतृत्व व विद्यालय के समस्त शिक्षकों के पूर्ण सहयोग से संपन्न हुआ।इसकी जानकारी सुचना जनसंपर्क केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक ने दिए।updated by gaurav gupta

loading...