कांडी(झारखंड) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खुटहेरिया के पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मुखिया-अनिता देवी,पंचायत सचिव-विक्रमा साहू,स्वयं सेवक-ओमप्रकाश कुमार,विवेक कुमार उपस्थित रहे।साथ ही बीडीसी-ऊदल राम,जल सहिया,सेविका, के साथ साथ ग्रामीण-शम्भू सिंह,उदय साह, प्रभु चौधरी,राकेश ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इसी मौके पर सहिया को बच्चों की बीच कपड़े वितरण करने को भी दिए गए।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...