खगड़िया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – खगडीया इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और मंत्री दिनेश चंद्र यादव समेत खगड़िया सांसद महबूब अली केसर मौजूद रहे हैं मालूम हो की बीपी मंडल सेतु के वर्ष 2010 में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इस पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई।वर्ष 2014 में जीर्णोद्धार को लेकर पुल को तोड़े जाने से इस पर पैदल परिचालन भी ठप हो गया,इसके बाद से एनएच 107 के यात्रियों को डुमरी घाट में नाव से नदी पार करने की मजबूरी हो गई थी इससे पहले 25 सितंबर को ही पैदल और दो पहिया वाहनों के लिए डूमरी पुल खोला गया था। पुल के चालू होने से जहा इलाके में ठप्प पड़े रोजगार को फिर से नए पंख लगेंगे और सोनवर्षा बलदोर का इलाके में कारोबार में फिर से जान अा जाएगी। इससे पहले नाव के सहारे बरसात से पहले गाड़ियों को कोशी नदी के पार कराया जाता था पुल के बंद होने के बाद सेखगड़िया,बेगूसराय के लोगो को कोशी इलाके में आने के लिए घूम कर आना पड़ता था कोशी बागमती के संगम पर बने डूमरी पुल के मरम्मत के लिए विदेशी तकनीक की मदद ली गई ।पथ निर्माण मंत्री ने सहरसा मधेपुरा सड़को के मरम्मत के लिए 36 करोड़ की राशि की मंजूरी दी है मालूम हो की एनएच 107 की सड़को की हालत इतनी खराब है की डूमरी पुल चालू होने के तो दुर्घटना में वृद्धि की आशंका जाहिर की जा रही हैं।मालूम हो की सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हैजिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। updated by gaurav gupta

loading...