– चौक की जामा मस्जिद के सामने की एक दुकान पर होता है दर्द का इलाज
– छह महीने से नियमित लगता है यहां निशुल्क जांच शिविर
प्रयागराज- प्रयागराज के भीड़भाड़ वाले इलाके की एक दुकान लोगों के बीच आर्कषण का केन्द्र बनी हुई। यहां लोगों का दर्द दूर होता है, पिछले छह महीने से एक सिख युवक यहां रोजाना निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाता है। अहम यह है कि यहां ऐसे लोगों को भी दर्द से आराम मिलता है जो निजात पाने के लिए कई बार सर्जरी भी करा चुके हैं।
बात हो रही है अमरजीत सिंह की, जो अब तक दस हजार मरीज देख चुके हैं। दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक लगने वाली इस शिविर में हर तरह के दर्द के मरीज पहुंचते हैं, जिसकी जांच नब्ज देखकर की जाती है। अमरजीत सिंह ने बताया कि यहां ज्यादातर ऐसे मरीज आते हैं जिन्हें घुटनों, मांसपेशियों या फिर रीढ़ की हड्डी के गंभीर दर्द की शिकायत होती है, यह वह मरीज हैं जो इलाज के लिए लगभग सभी तरह के नुख्से आजमा चुके होते हैं, यहां इलाज कराने का अहम फायदा यह है कि मरीजों की जांच में लगने वाला पैसा भी बच जाता है। स्वास्थ्य जांच के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। घुटना या कूल्हा बदलवाने की सर्जरी के बाद ऐसे लोगों का दर्द कम नहीं होता। महिलाओं में कमर के दर्द की प्रमुख समस्या देखी गई है। अमजीत सिंह कहते हैं कि नाड़ी जांच के बाद उन्हें आर्थोप्लस के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, जिससे वह दो से तीन हफ्ते में खुद को पहले से बेहतर पाते हैं। आर्थोप्लस फायटोजेनिस फार्मुले पर तैयार किया गया है। दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड बढ़ने की वजह से यहां मरीजों की संख्या भी बढ़ गई थी, जिसको देखते हुए कैंप का समय दो घंटे के लिए बढ़ाया गया। अमरजीत सिंह कहते हैं कि पंजीकृत मरीजों में देखी गई बीमारी का एक अध्ययन भी जल्द ही जारी किया जाएगा।updated by gaurav gupta

loading...