गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – शहर के जीबी रोड इस्थित कोतवाली थाना दरगाह में शुक्रवार संदल उठा और ग़ुस्ल कराकर बड़े ही धूमधाम के साथ सालाना उर्स की शुरुआतरुआत की गई और शनिवार सुबह की नमाज़ के बाद लगभग

७ बजे कुरानखानी कराई गई। इसके बाद से सुबह से ही मज़ार शरीफ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी और दरगाह पर फूलों की चादर चढ़ाई गयी है शाम के वक़्त चादर गस्त के लिए बड़े ही धूमधाम के साथ निकली गई है जिसमे सिटी डीएसपी कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित मज़ार कमेटी के सचिव अज़मत अली उपाध्यक्ष गुलाम अबू मोहम्मद अतहर सदस्य सादात अनवर और अन्य सदस्य शामिल हुए है और शाम ७ बजे गया शहर डीएसपी राजकुमार शाह और गया कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने अपने हाथों से उस्मान शहीद के मज़ार पर चादरपोसी की और इसके बाद शहर और पूरे मुल्क अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई है देर रात कव्वाली का आयोजन किया गया है जिसमें कव्वाल छोटे जानी और वारिस जानी ने एक से बढ़कर कव्वाली सुनाई और जिसे सुनने के बाद मज़ार शरीफ पर आए श्रद्धालु झूम उठे और इसी तरीके से ७अक्टुबर को ४ बजे शाम में लंगर लुटाया जाएगा और उसके बाद ६ बजे मिलादुन्नबी होगी और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा और जिसमे कव्वाल शाहरुख सावरी और कैफ खान कादरी का जोरदार मुकाबला होगा और जिसके बाद दो दिवसीय उर्स का समापन किया जाएगा और इस उर्स में गया शहर के तथा दूरदराज से श्रद्धालु की भीड़ उमड़ती रही है हर साल लोग आते है अपनी मुराद पूरी करके जाते हैं|updated by gaurav gupta

loading...