कांडी(झारखंड) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला के ग्राम-रतन गढ़ निवासी-ब्रजेश सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी ही साली -हुलस कुमारी(अमृता) जो लगभग 21 वर्ष ,बताया जा रहा है जीजा ने गोली मार हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ब्रजेश सिंह ने हुलस को पीटना शुरू किया उस दौरान लड़की सहायता के लिए चिल्लाई,किन्तु उसके चिल्लाने से क्या…। पीटने के बाद गोली मार दिया –
बोड़ा में बंद कर अपने घर से दक्षिण दिशा में एक पहाड़ी में शव को जला दिया,जिससे कोई साक्ष्य न रह सके। जब गाँव के कुछ चरवाहा लोग जंगल के तरफ गये थे तब देखा कि जंगल के बीच से धुंआ निकल रहा है और आग लगी है ।इसी तरह गांव में भी बात आग की तरह फैल गई । फिर पुलिस को भी सुचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी-विजय सिंह पहुंच कर घटना की जांच की।अपराधी-ब्रजेश सिंह व उसकी पत्नी को कब्जे में लिया। फिर पुलिस ब्रजेश को लेकर घटना स्थल, जंहा जंगल में शव को जलाया गया था । सूत्रानुसार ब्रजेश सिंह की पत्नी व हुलस दोनों अपनी सगी बहन थी। हुलस के माता-पिता अभी जीवित हैं।हुलस करीब 7 साल से अपनी बहन के घर रह कर पढ़ाई करती थी।चुकी कोई भाई नहीं था।हुलस की मौत का कारण धन से संबंधित है,खबर से स्पष्ट हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है । संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta