समस्तीपुर(बिहार) – केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आलोक में आज दिनांक – 09.01.19 वुधवार को जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओ ने शहर के स्टेडियम गोलम्बर के पास दिन के 11 बजे से 02 बजे तक लगभग 03 घंटे तक सड़क जाम कर समस्तीपुर -मुसरीघरारी पथ पर यातायात को ठप्प किया l
मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता — राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय , विषय प्रवेश — राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम तथा संचालन — जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार – गरीब विरोधी , मजदूर विरोधी , किसान विरोधी , युवा विरोधी तथा जनविरोधी है l मोदी सरकार पूर्णतः फेल है l मोदी सरकार के साढ़े 04 वर्ष के कार्यकाल में अबतक 44 हजार से अधिक किसानो ने आत्महत्या की है । शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार नहीं मिल रहा है l मोदी सरकार नफरत व घृणा की राजनीति कर रही है l केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग कर रही है l इतिहास कभी मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी l
मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , प्रांतीय नेता ललन यादव , प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम, जिला महासचिव रामविनोद पासवान , प्रांतीय नेता विश्वनाथ राम, जिला उपाध्यक्ष रामईश्वर साह, प्रांतीय नेता पप्पू यादव , जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, पुसा प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव , राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोo नसीम अब्दुल्लाह , राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सर्राफ, राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोo फैयाज अहमद , कार्यालय सचिव रोशन यादव , जिला राजद नेता अजित यादव , युवा राजद नेता विजय कुशवाहा , राजीव राय, जयशंकर राय, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , प्रभात कुमार , दिनेश्वर राय, सरपंच महेश राय, छात्र राजद नेता हर्ष आनंद , कृष्ण कुमार राय, धर्मेंद्र यादव ,उमेश राम , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार , चंद्रशेखर राय आदि मौजूद थे। रिपोर्ट- गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...