गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया के केंद्रीय विद्यालय क्र.1 गया में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने मंच की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्राचार्य अंजनी कुमार ने अपने आशीर्वचन में गणतन्त्र दिवस की शुभकामना देने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति ,अनुशासन व जीवन कौशल की श्रेष्ठता की बात कही;जिससे समस्त छात्र-छात्राएं भविष्य में अपने देश की गौरवशाली परम्परा को विकसित कर सकें साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए और देश के प्रति सम्मान की ह्रदय से अनुभूति करनी चाहिए और राष्ट्र के सम्मान को बढ़ाने में सदैव अपना योगदान दें और जिस उन्मुक्त वातावरण में हम श्वांस ले रहे हैं उस स्वतंत्रता व स्व सत्ता के सच्चे अर्थ को समझ कर स्वयं का मूल्यांकन करें एवम अपने कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों का प्रयोग व सम्मान करते हुए कुशल नागरिक बने और गणतंत्र दिवस समारोह में स्काउट गाइड, एन.सी.सी.व विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने सदनानुसार मार्चपास्ट का अद्भुत प्रदर्शन कर देशप्रेम व एकता का सन्देश दिया।गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिन्दी,अंग्रेजी भाषण के साथ-साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जिसमें देशभक्ति को प्रदर्शित करने वाले नृत्य, देश गीत व झंडा गीत शामिल थे साथ ही छात्र – छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम भाषा संगम की भी प्रस्तुति की जिसमें संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं का प्रदर्शन वहाँ की वेशभूषा के साथ किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्काउट,गाइड के प्रदर्शन द्वारा छात्र-छात्राओं की देशभक्ति व उत्साह दर्शनीय था,कार्यक्रम का संचालन डॉ.नूपुर तिवारी और डॉ.आर.बानो के नेतृत्व में स्वाति और मुशू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उमेश पाण्डेय द्वारा किया गया सुचना जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार झा भी उपस्थित थे।

loading...