मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – प्रखंड सह अंचल कार्यालय मुरलीगंज ब्लॉक में कृषि हेतु किसाने के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए कैम्प लगाया गया।जिसमें सरकार द्वारा

बिजली आधारित पंपसेट के माध्यम से सिंचाई करने का औसत खर्च डीजल आधारित पंपसेट से सिंचाई करने के खर्च से लगभग 1% से भी कम आता है ।विधुत कनीय अभियंता राधेश्याम कुमार ने बताया कि कृषि के पटवन हेतु नया विद्युत संबंध प्राप्त करने के लिए बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया । कुल 5 शिविर में 150 आवेदन प्राप्त हुए है।शिविर के अतिरिक्त नए विद्युत संबंध प्रदान के लिए ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।जिसके नए विद्युत संबंध लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड ,जमीन से संबंधित कागजात एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आसानी से नए विद्युत संबंध दिए जा रहे हैं। नलकूप के समय विद्युत संरचना उपलब्ध रहने पर 7 दिनों के अंदर सर्वे किया जा रहा है।जल्द ही पटवन हेतु विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। विधुत संरचना के नहीं रहने की स्थिति में संरचना का निर्माण करवाकर विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द प्रदान किए जाएंगे ।विद्युत कनेक्शन हेतु मीटर छोड़कर अन्य संबंधित अति स्थापन सामग्री तथा समीपवर्ती पोल से नलकूप तक का तार मीटर हेतु एक बोर्ड एवं किटकैट अथवा एमसीबी आवेदक को स्वयं लगेगा एवं मीटर के स्थापन के समय उपलब्ध कराना होगा ।आवेदन के समय किसी प्रकार की राशि नहीं देय है। संबंध प्रदान करने के लिए निम्नलिखित तालिका के अनुसार निर्धारित राशि का भुगतान विद्युत संबंध प्रदान करने के पश्चात 10 समान किस्तों में विद्युत पत्र के साथ देना होगा ।एवं किस्तों पर कोई सूद नहीं लगेगा ।उपयोग की गई बिजली का भुगतान मात्र पच्चत्तर पैसे प्रति यूनिट के दर से लिया जाएगा।इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नही लिया जायेगा।मौके पर विधुत कार्यपालक सहायक कैलाश कुमार,रामलखन कुमार,मनीष कुमार समेत दर्जनों आवेदक मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...