मऊरानीपुर (झाँसी)- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन की कडी में भण्डरा रोड पर किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया जंगी प्रदर्शन। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भडरा पन्ना लाल पटेल ने की। किसानों की
मूलभूत समस्या निपटने का नाम नही ले रही है। फसली बीमा व्याप्त भ्रष्टाचार से किसान पस्त है। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है। किसानों का बीमा प्रीमियम तो कटता है। लेकिन बाद में उचित मुआवजा नही मिलता है। किसान करे तो करे क्या। भाकियू (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने बताया कि बुन्देलखण्ड में लगातार 5 वर्षो से किसानी घाटे का सौदा बन कर रह गयी है। बुन्देलखण्ड का किसान मजबूर होकर अपना घर बार छोडकर दिल्ली मजदूरी करने निकल गया है। अब यहाँ किसान खेती नही करना चाहता है। क्षेत्र में अन्ना जानवर किसानों की फसलों को चौपट कर रहे है। लाखों की तादात में छुट्टा जानवर घूम रहे है। जानवरों की रोकथाम के लिये शासन की ओर से कोई कारागर कदम नही उठाया जा रहा है। आज की स्थिति में हजारों एकड जमीन खाली पडी या तो पानी की कमी है या अन्ना जानवरों के डर से किसानों ने खेती की बुआई नही की । लगातार पाँच वर्षो से प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान पूरी तरह से बरबाद है और भारी कर्ज में दबा पडा है। किसान कभी ओलावृष्टि , तो कभी अतिवृष्टि सूखा के चलते कई सालों से फसलों का बर्बाद होना किसानों को अन्दर से तोड दिया। परिहार ने बताया कि इस स्थिति में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार किसानों की स्थिति को समझते हुये देश के सभी किसानों का सरकारी ऋण माफ करें। साठ वर्ष के ऊपर किसानों को पाँच हजार पेंशन प्रतिमाह दिया जाये। क्षेत्रीय समस्या विधुत खाद, बीज, पानी पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराया जाये। किसान रामसंहाय 75 वर्ष सरकार ने कहा था किसान क्रेडिट कार्ड माफ करेगें। लेकिन माफ नही किया गया। किसानों से सरकार ने झूठ बोला किसान क्या करें। किसान श्रीपत ने कहा कि सूखा राहत नही मिली। राहत राशि देने में सरकार आलस कर रही है। रामाधार निषाद ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को 24 घण्टे बिजली दी जाये। अभी किसानों को कुल आठ घण्टे बिजली मिल रही है। किसान गरीब ने कहा कि मेरे पास तीन बीघा जमीन है। मुझे आज तक सूखा राहत नही मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पन्ना लाल पटेल ने कहा कि किसानों का फसली बीमा तुरन्त दिलाया जाये। और भण्डरा क्षेत्र में सिंचाई हेतु सरकारी टियूवेल लगवायें जाये। संचालन प्यारे लाल बेधडक ने किया। इस मौके पर मोहन लाल नापित, संतोष पटेल बडागाँव, किशोरी यादव, फरुद्दीन, रामकुमार मुखिया, श्रीपत, भागीरथ बुनकर, अच्छे लाल अहिरवार, बलराम अहिरवार, ग्यासी लाल अहिरवार, नवाव खाँ, आजाद खाँ, ओमप्रकाश श्रीवास, वशीर खाँ, कमल रैकवार, अफरोज खाँ, रामकुमार प्रजापति, गरीब दास अहिरवार, मथुरा प्रसाद, सीताराम , भुवानी अहिरवार, भगवान दास ढीमर, सुशील अहिरवार, बालकिशुन, संतराम पटेल, राकेश ढीमर, अरमान खान, मैकूब मिस्त्री, नबी अहमद, रज्जन खाँ, भरत पटेल, मथुरा नापित, कमलापत, जहीर खाँ, मन्नु खाँ, हीरा सिंह तोमर पुरवा आदि सैकडों किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta