कांडी( संवाददाता-विवेक चौबे ) –ग्रामपंचायत-कांडी के मुखिया विनोद प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक से लेकर कांडी बाजार,बहेरवा,कवलदाग होते हुए भवनाथपुर तक जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति के साथ जर्जर स्थिति में देखा जा रहा है।

बताते चलें कि यह सड़क 59 करोड़ की लागत से निर्मित होनी है।

सरकार के द्वारा स्वीकृति आदि सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं।इसके बावजूद भी सड़क की स्थिति काफी दयनीय है।

विनोद प्रसाद ने कहा कि यह सड़क की बदहाली,जर्जर,कीचड़ युक्त का कारण संवेदक व जिला अधिकारी हैं।

संवेदक, जिला अधिकारी के कारण कांडी निवासी का जीवन त्राहिमाम हो गयी है।

साथ ही विनोद प्रसाद ने कहा कि यदि यह कीचड़ युक्त सड़क नहीं बनाई जाएगी तो बाध्य होकर मुखिया सहित ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठने व धारणा प्रदर्शन व आंदोलन करने पर विवश होंगे।

लगभग एक वर्ष पूर्व ही इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार के द्वारा 59 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। थोड़ी ही रिमझिम वर्षा में सड़क जलमग्न हो जा रही है। सड़क व नाली बनवाने की मुखिया ने मांग की है कि शीघ्र इस सड़क की निर्माण कराई जाए,जिससे आमलोगों के साथ स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में किसी प्रकार की कष्ट का सामना न करना पड़े।।

मौके पर-गोपाल प्रसाद,सुनील कुमार,सत्येंद्र कुमार,सदाम,इस्माइल,जोखन,अनवर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।, updated by gaurav gupta

loading...