कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत-पतीला में मोहर्रम के अवसर पर इस्लाम समुदाय के लोगों ने भव्य जुलूस निकाला।

इस जुलूस में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी शामिल होकर उनकी पर्व पर खुशहाल नजर आ रहे थे।

हिन्दू व इस्लाम दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर सौहार्दपूर्ण मनाया त्योहार।

सुंदर-सुंदर ताजिया बनाकर लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे।

साथ ही खेलकूद में तलवार व लाठियों के भी प्रयोग किए गए।

कई प्रकार के खेल वैग्रह भी खेले गए।

मिठाइयों की बिक्री भी होती देखी गयी।

इस्लाम समुदाय के लोगों का कहना है कि मोहर्रम पर्व पर वे मीठा खाकर तोड़ते हैं ।

गुलशन ए सैयदना कमेटी- सनपुरा कर्बला के अध्यक्ष ने कहा की आज हम लोग ताजिया मिलन कर रहे हैं।

खेल कूद का आयोजन बाहर के लोगों को बुलाकर सनपुरा के कर्बला के मैदान में शनिवार को आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास के साथ मुहर्रम पर्व मनाया गया।

इस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से पर्व से समानता बनी रही।

थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह जी भी अपने दल बल के साथ रहे गस्ती पर,जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। पुलिस के कई सुरक्षाबलों को उन्होंने तैनात किया हुआ था।

इस प्रकार समाचार लिखे जाने तक प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों जैसे-सेतो,खुटहेरिया,भुडुआ सहित कई इस्लामिक गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से यह पर्व मनाया गया।

मोहर्रम का त्यौहार व ताजिया का मिलान अच्छे से किया गया। updated by gaurav gupta

loading...