कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – बताते चलें कि जितिया व्रत हर साल आश्विन महीने के कृष्णपक्ष अष्टमी को मनाया जाता है।यह पर्व पुत्र की लंबी आयु के लिए किया जाता है।कई विवाहित महिलाएं इसे पुत्र प्राप्ति के लिए भी करती हैं।बताते चलें कि कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में महिलाओं ने अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया व्रत कीं।ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला में अवस्थित देवी धाम के प्रांगण में महिलाओं ने जितिया पर्व मनाया।इस अवसर पर बेलोपाती निवासी-पंडित गोपाल मिश्रा जी को जितिया पर्व पर पूजा कराते देखा गया।महिलाओं ने उनकी कथा का श्रवण किया।इस अवसर पर सभी व्रतियों ने पंडित जी को दान दक्षिणा भी दि।
मौके पर-आशा देवी,इंदु देवी,सुजाता देवी,रेखा देवी,अनिता देवी,प्राण देवी,कलावत देवी,नीलम देवी,कविता देवी सहित काफी संख्या में व्रती उपस्थित थीं।update by gaurav gupta

loading...