मऊरानीपुर (झाँसी)- कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय विकासखण्ड मऊरानीपुर में तीन दिवसीय स्काउट /गाइड कैम्प और एलु मनायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 28 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चला। जिसका समापन 30 नवम्बर के रुप में हुआ। जिसमें कार्यक्रम समापन में मुख्य अतिथि के रुप में अरविन्द्र अग्निहोत्री रहे। जिन्होनें सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कार्यक्रम को अन्तिम रुप दिया। और फिर विधालय स्टाफ एवं छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी लोगों के विधालय के प्रति मेहनत और लगन से कार्य करना है । उन्होनें कहा कि हमारे कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधालय के समस्त स्टाफ को मेहनत से बच्चों को ज्ञान देना है और छात्राओं से उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को अपने गुरुओं का सम्मान करते हुये ज्ञान को प्राप्त करना है। उन्होनें बताया कि जहाँ भी विधालय को मेरी आवश्यकता पढे मै तत्पर विधालय के लिये अग्रसर हूँ। मुख्य अतिथि के सम्मान में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र द्विवेदी ने की। इसी के चलते कार्यक्रम को समापन कराया गया। समापन के दौरान छात्राओं ने, मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के चलते अनेक प्रतियोगिताओं में बढचढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के समापन में विधालय के स्टाफ से प्रभात रंजन पटेल, श्रीमती शिल्पी पटैरिया, श्रीमती कुसुम, सुनीता श्रीवास्तव, ज्योति शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में आभार विधालय की वार्डन श्रीमती अर्चना गौतम ने व्यक्त किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...