मुग़लसराय चंदौली – चन्दौली पुलिस तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत
प्रत्येक बुधवार को थाना नौगढ़ तथा शहाबगंज क्षेत्र जनपद चन्दौली में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है तथा आपरेशन हेतु चयनित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आर0के0नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में डा0 आर0 के0 ओझा के देखरेख में कराया जाता है। इतना ही नही मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा मरीजों के आने जाने के लिए निःशुल्क यातायात व्यवस्था, भोजन एवं दवाईया व नेत्र परीक्षण भी कराया जाता है। उसी क्रम में आज दिनांक 02/01/2019 को आर0के0 नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के आपरेशन हेतु चयनित 21 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कुल 541 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 151 मरीजों को आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। ध्यातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, चन्दौली पुलिस के सहयोग से नेत्र शिविर के संयोजक संजय कुमार सिंह के द्वारा अब तक नौगढ़ तथा शहाबगंज क्षेत्र के लगभग 16000 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है तथा *16 मरीजों का कार्निया ट्रांसप्लांट भी कराया जा चुका है। पूर्व में ही रेनूं निवासी अमरसीपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के आंख में हुए कैंसर का सफल ईलाज कराया जा चुका है जिसे आज सहायतार्थ 8 हजार रू0 नगद प्रदान किया गया।* इस कार्य में डा. आर. के. ओझा सहित उनकीं पूरी चिकित्सा टीम का सहयोग अतुलनीय है।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta