गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के टेकारी में भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा टेकारी प्रखंड में विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कमल दीप प्रज्वलित जलाकर देश मे एक बार फिर से 56 इंच के सीना वाला नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लिए है और वही दूसरी तरफ गया सांसद हरी मांझी और गया दक्षणी मंडल की टीम के द्वारा भगवान विष्णुपद मंदिर मे कमल दीप प्रज्वलित करके फीर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने यह भगवान विष्णु से प्रार्थना की और आज तड़के सुबह भारतीय सेना के सौर्य ने जिस प्रकार का पराक्रम दिखाया है उसके उत्साह आज का यह कमल दीप का उत्साह और बढ़ गया कहा सांसद नै।इमांगज मण्डल में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व मडल अध्यक्ष ने किया जिसमें गया जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा भी मौजूद थे। एवं टेकारी के कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता योगेश कुमार मोजुद थे वही गया के विष्णुपद मंदिर में गया युवा मोर्चा महामंत्री आयुष,अंनत कुमार, कमलेश सिंह आदी काफी संख्या में लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में भारत माता की जय,वंदे मातरम , आदि के जयघोष के साथ कमल दीप जला कर संकल्प लिए।updated by gaurav gupta

loading...