गया- माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा की तैयारी बैठक।
गया के समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ३१ जुलाई से २ अगस्त २०१८ तक आयोजित होने वाली माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा २०१८ के लिए संबंधित केंद्राधीक्षक /स्टेटिक /गश्ती/ जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई है उन्होंने ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया गया है परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल या अन्य उपकरण पर प्रतिबंध रहेगा और यह परीक्षा गया जिले में १२ केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैजो निम्न इस प्रकार से है प्लस टू जिला स्कूल,महावीर इंटर स्कूल,हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल,टी मॉडल इंटर स्कूल, राम रूचि बालिका इंटर स्कूल,ए एम कॉलेज गया,मारवाड़ी इंटर स्कूल,हाई स्कूल चुनौती,महावीर मध्य विद्यालय,राजकीय कन्या विद्यालय,मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, एस पी वाई कॉलेज गया और परीक्षा में कुल ९१२५ परीक्षार्थी भाग लेंगे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta
कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के लिए की ब्रीफिंग
loading...