छातापुर(सुपौल) – प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी वाहन चालक अपनी आदतों में सुधार करते नहीं दिख रहा है। प्रशासन के आँखों के सामने से कई बस और वाहन ओवरलोडिंग करते हुए गुजर जाते है। लेकिन समुचित कार्रवाई नहीं होने और आम लोगो को इसमें सजगता नहीं दिखाने के कारण इसमें सुधार होता नहीं दिख रहा है। इसको लेकर कई सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जबकि इन दिनों व्यापक तौर पर सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया है। सोमवार को बजरंग चौक के समीप से गुजर रही एक ऑटो पर लगभग 17 लोग सवार थे। जबकि ऑटो के छत पर मवेशी के चारा के लिए पुआल लदा हुआ था। इससे ऑटो में ओवर लोडिंग साफ साफ दिख रहा था, ऑटो पर आधिकांश महिलाए और बच्चें सवार थे। लेकिन उस ऑटो वाले को समझाने वाला कोई नहीं था |पूछने पर ऑटो चालक ने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे है |इस लिए जल्दी में है |इधर इस बाबत पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों के सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया जाता है लेकिन नहीं मानकर चालक खुद अपनी क्षति करते है |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत

loading...