नई दिल्ली :- ओपो कंपनी ने आख़िरकार भारत में अपना ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ओपो ने इस फोन में सेल्फी कैमरे के साथ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का फीचर दिया है। यानी आपको अगर अपनी सेल्फी लेनी है तो किसी भी तरह के बटन की जरुरत नहीं पड़ेगी । फोन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से अपने आप ऑब्जेक्ट को पहचान लेगा और फोटो क्लिक कर लेगा। iPhone की तरह इसमें भी फेस अनलॉक फीचर लाया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर को भी बेहतर बनाया गया है।   

18:9 रेशे के लेटेस्ट ट्रेंड को F5 में भी कायम रखा गया है। फुल एचडी 6 इंच डिस्प्ले है। मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस फोन के 2 रैम वेरियंट 4GB और 6GB हैं। सेल्फी कैमरा एफ 2.0 अपरचर के साथ 20MP है जबकि बैक कैमरा एफ 1.8 अपरचर वाला 16 मेगापिक्सल सेंसर है। इसके 4GB मॉडल का दाम 19,990 रुपये और 6GB का 24,990 रुपये रखा गया है। 6GB मॉडल की बिक्री दिसंबर से शुरू होगी जबकि 4GB 9 नवंबर से मिलने लगेगा। इन सभी फीचर्स के साथ यह फ़ोन मार्किट में आने से पहले ही काफी चर्चा में !ब्यूरो रिपोर्ट अनुभवी आँखें न्यूज़ दिल्ली 

loading...