मऊरानीपुर(झाँसी) – मऊरानीपुर क्षेत्र में ए. टी. एम. की कोई भी सुविधा नगर वासियों को नही मिल रही है। जो दिन में तो खुलते ही है वह भी नाम मात्र के लिये उनका कोई कार्य तो सुचारु स्थिति दे ही न पाता है जबकि रात में तो ए.टी. एम. शो पीस ए. टी. एम. बन जाते है । जबकि नगर में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक , बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एच. डी. एफ. सी. बैंक, एक्सेस बैंक जैसे बैंकों के ए. टी. एम. जनता की सुविधा के लिये बनाये गये लेकिन इनका दिन प्रतिदिन रोना बना रहता है। जो दिन में ए. टी. एम. खुलते है उनका एक ही रोना ही होता है। कहीं कनेक्टिविटी तो कही खराबी तो कही पैसे नही है ये स्थिति जनप्रतिनिधियों के लिये समस्या का विषय बना हुआ है । जब इस सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धकों से बात की जाती है तो ये शीघ्र से शीघ्र व्यवस्था सही कराने की बात सामने रखे रहते है । इसी के साथ दिन में तो यह स्थिति देखने को मिल ही जाती है। परन्तु रात में तो गार्ड सटर डालकर ए. टी. एम. का ताला लगाकर अपने निवास पर जाकर सोते रहते है । न ही इनकी कोई जाँच होती है। और न ही इन पर किसी अधिकारी की देखरेख है । सब लोग अपने अचेत रुप में बने हुये है। इससे परेशान क्षेत्र के लोगों ने इससे सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराना चाहा । तो न ही गार्ड और न ही बैंक के कर्मचारी अधिकारियों का नाम ही बताने के लिये तैयार ही नही रहते है। जो इनके ठेका लिये हुये सुपरवाईजर आदि के लोग गार्डो से फोन पर ही सूचना प्राप्त कर रहे है। यदि इस समस्या को शीघ्र ही दूर नहीं किया जाता है। तो समस्त क्षेत्र के लोग समस्त आला अघिकारियों को इससे अवगत करायेंगें। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta