मुरलीगंज – एसडीएम वृन्दालाल ने बुधवार को ब्लाॅक स्थित अम्बेडकर एससी/एसटी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक व वार्डेन को सख्त निर्देश दिया।

एसडीएम के
विद्यालय पहुँचते ही शिक्षक व कर्मियों में हड़कंप मच गया। वृन्दालाल ने सबसे पहले विद्यालय के विधि व्यवस्था, शैक्षणिक गतिविधि, रसोई कक्ष और बालिका आवास की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये। दसवीं कक्षा में नामांकित 35 छात्राओं में से सभी अनुपस्थित थी,चिंता की विषय था। जिसके बारे में वार्डेन ने बताया कि घर गई है। एसडीएम ने बताया कि आवासीय व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। शुद्धपेय जल की समस्या और मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाने से गुस्साते हुए एसडीएम ने वार्डेन को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। एसडीएम के पूछने पर की मंगलवार को क्या सब बनाते हैं। तो रसोइया ने बताया कि दाल भात शब्जी और अंडा दिया जाता है । जबकि मेन्यू में अंडे का जिक्र ही नही था। इससे यह साबित होता है कि भोजन काफी अनियमितता बरती जाती है।निरिक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि कुछ समस्या है । पानी की टंकी ख़राब है तो पीएचडी के कनीय अभियंता से बात कर अविलंब ठीक करवा देते है। कुछ शिक्षक अनुपस्थित थे,और बच्चे की संख्या कम है।हम पता करते है कि बच्चे क्यों कम है। मौके पर वार्डेन बबीता देवी मौजूद थी। लेकिन एचएम अशोक कुमार,शिक्षक कंचन कुमार कुंज,प्रभाकर लाल दास गायब मिले। साथ ही एसडीएम ने पीएचसी का भी निरीक्षण किया। पीएचसी की व्यवस्था से एसडीएम खुश हुए। और पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार को व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। रिपोर्ट –

Updated gaurav gupta

loading...