मुरलीगंज (सवांददाता -संजीव कुमार):एनडीए की जीत की खुशी में भाजपा नेता संजय कुमार सिंह के आवास पर ढ़ोंल नगारे अबीर-गुलाल व मिठाइयां बांटे ।उन्होंने जनता को कहा कि सरकार निष्पक्ष काम करती है। और करेगी 2014 में जो एनडीए की सरकार बनी थी गरीब लोगों के हित में काम हुई।समाज के अंतिम व्यक्ति तक उनके आंकड़े गवाह हैं 9 करोड़ों घर तक शौचालय बन गया ।डेढ़ करोड़ आवास बन गया।गैस कनेक्शन मिल जाना उसके अलावा स्वास्थ्य विभाग योजना, लोन का लाभ मिलना तमाम तरह के आकरै हैं ।साथ ही विपक्ष पर निराधार आरोप को शिरे से खारिज करने वाला जनादेश हैं।मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहां की 17वीं लोकसभा में प्रचंड जीत हुई है यह मोदी जी के नाम एनडीए के काम पर जीत हुई है। यह राष्ट्रवाद की जीत है यह मोदी सरकार की नीतियों की जीत है यह सवा सौ करोड़ देशवासियों की जीत है इस जीत ने यह साबित कर दिया देश में परिवार जातिवाद नहीं चलेगा ,देश में सिर्फ विकासवाद की राजनीतिक चलेगी, जो लोग जनता के दुख दर्द में शामिल रहेंगे उनके सेवा भाव में शामिल रहेंगे उन्हीं के साथ जनता खरा रहेगी यह पूरे देश में अपार मतों से बहुमत मिले हैं उसे पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है और अब भारत का सम्मान दुनिया के सामने बढ़ा है हमारे नेतृत्व में भारत को सम्मान की नजरों से देखा जा रहा है और जिस प्रकार आजादी के 70 साल बाद आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल परा हैं। उसे सवा सौ करोड़ देशवासियों का समर्थन मिला है। हम उम्मीद करते हैं आगे भारत 5 वर्षों में दुनिया के सामने महाशक्ति के रुप में उभरेगी भारतीय ताकत के रूप में उभरेगी और भारत के तरफ आज दुनिया का निगाहें है निश्चित रूप से भारत का जो वसुदेव कुटुंब कुंभ का जो नारा है।वह सच साबित होकर रहेगा और मोदी के नेतृत्व में भारत ही नहीं दुनिया में शांति स्थापित होगी अमन चैन होगा भारत में संविदा कायम होगी।
मौके पर शिवचंद्र सिंह ,महेंद्र पासवान ,अमित आनंद ,निखिल कुमार ,गोविंद कुमार ,नवीन कुमार, पप्पू ,उमेश प्रसाद सिंह मनजीत कुमार सिंह ,कन्हैयालाल ठाकुर ,अमित आनंद ,जितेंद्र पासवान, तिरलोक यादव, दीपक कुमार सिंह, मुखिया पति मनोज पासवान ,अवधेश कुमार, गायत्री देवी नीलू देवी इत्यादि लोग मौजूद थे। updated by gaurav gupta
एनडीए की जीत की खुशी में अबीर-गुलाल व मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया गया।
loading...