कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया ।प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।नारेबाजी में भाजपा सरकार हाय- हाय,शर्म करो,शर्म करो ,छत्तीसगढ़िया वापस जाओ सहित कई प्रकार के नारे खूब जमकर लगाए।साथ ही पारा शिक्षकों हमारी मांगे पूरी करो,हमें स्थाई करो जैसे कई प्रकार के नारे लगाते हुए नजर आए।बताते चलें कि मोटरसाइकिल जुलूस मुख्य बाजार पथ से होते हुए कांडी उच्च विद्यालय के पास इकट्ठा हुए। मौके पर-पारा शिक्षक संघ कार्यकारी अध्यक्ष-राम रंजन सिन्हा, वरुण शर्मा,अमरेंद्र पंडित सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...