मोहण्ड गेस्ट हाउस पर यूपी-उत्तराखंड अधिकारियों की हुई बैठक। बिहारीगढ़ (सहारनपुर)
थाना बिहारीगढ क्षेत्र के मोहण्ड गेस्ट हाउस पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के उच्च अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें शिवालिक की पहाड़ियों में कई दिनों से जाम की स्थिति बनी रहती है उसी मुद्दे पर आज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के उच्च अधिकारियों ने आज मोहण्ड मे बैठक की अधिकारी मीटिंग में अपराध वे ट्रैफ्रिक के संम्बन्ध मीटिंग की गयी।बैठक में बढते हुये अपराध व ट्रैफ्रिक के संम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी पुष्पक ज्योति पुलिस *उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि खासतौर पर क्राईम घटित करने के पश्चातू अपराधियों द्वारा तत्काल बार्डर से लगे जनपदों में शरण ले ली जाती है। इस दौरान बार्डर राज्यों की पुलिस को आपसी सांमजस्य से समय-समय पर सयुंक्त सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने की आवश्यकता है। साथ ही ट्रैफ्रिक के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। इस दौरान पुलिस *उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफ्रिक के साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया*
*✍रिपोर्ट सुनील जायसवाल*
*मनोज कांबोज*