मऊरानीपुर (झाँसी) – अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य सभा भोजवाल के तत्वाधान में हुआ महाअधिवेशन एवं परिचय सम्मेलनभाजपा पार्टी के कार्यो से अन्य पार्टियों के पेट में दर्द क्यों- केशव प्रसाद मौर्यहैलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया
उपमुख्यमंत्री जी को उपमुख्यमंत्री जी का पगडी पहनाकर किया गया जोरदार स्वागतउपमुख्यमंत्री के स्वागत में देखा गया हजारों का जनसैलाबशिलान्यास पथ्थरों का लोकार्पण एवं मन्दिर में किये
दर्शनअफसरों के साथ पुलिस फोर्स रहा काफी संख्या में चप्पे- चप्पे पर मौजूद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा बंगरा ब्लॉक में एक महाअधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन में सभा सम्बोधित की गयी। उपमुख्यमंत्री को देखने के लिये हजारें की संख्या में जनसैलाब देखने को उमड पडा। जिसके चलते हजारों की संख्या में तहसील मऊरानीपुर के साथ तमाम ग्रामों से लोगों का हुजुम जन सैलाब देखने को मिला। दोपहर 12.30 पर उनका बंगरा स्थित हैलीपैड स्थल आर्मी ग्राउण्ड पर हैलीकॉप्टर के उतरने का निश्चित हुआ था। जिसके पूर्व ही लोगों की भीड हैलीपैड स्थल पर उमड पडी। जिसके चलते उनके हैलीकॉप्टर की आवाज लोगों के कानों में गूँजी तो अफसर, पुलिस बल, और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ हजारों की संख्या में लोग उनको देखने के लिये वहाँ उमड पडे। और हैलीपैड स्थान पर पहुँच गये। वही मीडिया कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। मीडिया कर्मियों के लिये कोई भी व्यवस्था मुहैया नही करायी गयी। वही जैसे ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हैलीपैड स्थल से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। तब हैलीपैड स्थल से जन सैलाब कार्यक्रम स्थल पर जोरदर देखने को मिला। इसी के चलते जैसे ही उपमुख्यमंत्री कार से उतरे वैसे ही लोगों की भीड उनके स्वागत और देखने के लिये उमड पडी। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम मंच तक लाया गया। मंच पर पहुँचने के पूर्व उनका इंतजार काफी बेसब्री से चल रहा था । लोगों ने जैसे ही उन्हें देखा तो उनके इंतजार की घडी समाप्त होते हुये उत्साह और उमंग देखी गयी। हजारों के जनसैलाब में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भाजपा पार्टी के समर्थक मौजूद देखे गये। जो भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पण्डाल में बैठे हुये उत्साह बन्धन करते हुये देखे गये जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह एवं उमंग जाग्रत थी जो उनको देखकर मन मुग्ध होते हुये देखे गये। और केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के नारे भी लगाने लगे थे। नारों के साथ उनका स्वागत हुआ। इसी के चलते तमाम भाजपा समर्थकों, पदाधिकारियों ने सम्बोधन के चलते उपमुख्यमंत्री की काफी तारीफ की। और सम्बोधन में काफी उत्साहवर्धन किया। इसी के चलते श्री अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य सभा भोजवाल के तत्वाधान में महाअधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन मंच पर अपने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों समर्थकों के साथ पहुँचकर , गाँधीजी एवं सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसी के चलते उनका जोरदार स्वागत पकडी एवं माला पहनाकर , फूल का गजरा पहनाते हुये स्मृति चिन्ह एवं तलबार भेंट की गयी। इसी के चलते उन्होने हाथ जोडकर एवं तलबार उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसी के चलते बालिकाओं द्वारा उनके स्वागत में एक स्वागत गीत भी गाया गया। इसके बाद तमाम वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में भी काफी चर्चा की। वक्तव्य में अवधेश सिंह का वक्तव्व में उन्होनें बताया कि उत्तर प्रदेश की धरती पर भाजपा के कार्यकाल में जितना कार्य हुआ है वह अभी तक किसी भी सरकार में नही किया गया है। उन्होनें जोरदार मौर्य जी का अभिबन्दन किया। व गरीबी से उठे हुये मौर्य जी के बारे में बताते हुये उनकी काफी तारीफ करते हुये उन्होने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी गरीबों की आवाज को अच्छे तरह से जानते है। उन्होने कहा कि पिछडों के लिये जितना भाजपा सरकार में मौर्य जी द्वारा कार्य किया गया है वह आज तक न ही कोई कर सकता है और न ही अभी तक किसी ने किया है। वह कुशवाहा समाज के लिये तत्पर कार्य कर रहे है। साथ ही यह अपने उत्तर प्रदेश के लिये कार्य करने में लगे हुये है। इसी के चलते तमाम वक्ताओं ने अपने वक्तव्व में बताया कि सभी सम्मानित गरीबों के मसीहा मौर्य जी को बताया है। वक्ताओं ने बताया कि मौर्य जी के कामों से मुख्यमंत्री योगी जी काफी खुश है। इसी के चलते उन्होने बताया कि योगी जी के माध्यम से भोज्य रुप में कार्य किया गया है। गरीब भ्रष्टाचार के लिये ये समाज आपको व योगी जी को देख रहा है। कि भ्रष्टाचार खत्म करने में इन भाजपा लोगों का ही पूरा सहयोग है। ये सपना लोगों का है कि हमें योगी जी का पूरा भरपूर सहयोग करते हुये इसी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश व देश बनाने से है। इसी के चलते तमाम वक्ताओं ने अपने वक्तव्व के चलते प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ मौर्य जी की भी काफी तारीफ की।उपमुख्यमंत्री के माल्यार्पण एवं पगडी पहनाने मे ये रहे मौजूदबिहारी लाल आर्य विधायक मऊरानीपुर, शंकर लाल , जगदीश सिंह एडवोकेट, गोपाल जी, नामदेव साहू, शंकर लाल गुप्ता, रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी, जवाहर लाल राजपूत गरौठा विधायक, राजीव पारीछा बबीना विधायक, मनोज गुप्ता, महेश श्रीवास्तव, चरण गुप्ता, हरीओम गुप्ता, प्रदीप भोजवाल , छेदी लाल गुप्ता , हरगोबिन्द कुशवाहा राज्यमंत्री आदि लोगों ने माल्यार्पण एवं पगडी पहनाकर उपमुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। शिलान्यास पथ्थरों का हुआ माल्यार्पण कर लोकार्पण266 करोड की लागत से 172 मीटर लम्बाई के पथ्थरों का शिलान्यास का पूजन एवं माल्यार्पण उपमुख्यमंत्री के कर कमलों से किया गया।उपमुख्यमंत्री का सम्बोधनउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में सभी लोगों का अभिवादन करते हुये श्री अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य सभा भोजवाल के तत्वाधान में महाअधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन मंच पर अपने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों समर्थकों के साथ भोजवाल समाज की काफी तारीफ की। और सबसे पहले उन्होने अपने सम्बोधन में भारत माता की जय के तीन नारे व जय श्रीराम के नारे लगाते हुये जोरदार लोगों का अभिवादन किया। इसी के चलते मंच पर सभी लोगों का अभिवादन के साथ कार्यक्रमों में आये हुये लोगों का , पत्रकार बन्धुओं का जोरदार अभिवादन किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड को विभाजित न किया तो हमें उत्तर प्रदेश से 325 विधायक मिले। बुन्देलखण्ड के विधायक ने भाजपा का कमल खिलाकर कार्य किया है। जो सामने देखा गया। वही उन्होनें कहा कि भाजपा बुन्देलखण्ड के साथ थी और साथ है और साथ रहेगी। जिसमें 266 करोड की लागत से 172 मीटर लम्बाई के पत्थरों का शिलान्यास किया गया। वही मऊरानीपुर विधायक के भी कार्य के लिये शीघ्र से शीघ्र उनके कार्य करोन का आश्वासन दिया। जिसमें रानीपुर से रतौसा एवं रानीपुर से लुहरगाँव मार्ग तक की सडक के लिये आश्वासन दिया। वही मोदी जी की भी काफी तारीफ की साथ ही उन्होने बताया कि जब से मोदी सरकार आयी है तभी से गरीबो को गरीबी से मुक्ति मिली। हमारे प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिये केन्द्र सरकार से खजाना खोद दिया। वही उन्होने तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जो केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी है। जनधन से आयुष्मान , 1 करोड तक की ऋण की सुविधा, वही उन्होने नोटबन्दी पर भी चर्चा की जिससे लोगो को काफी राहत की साँस मिली। उज्जवला योजना, ईलाज के लिये 50 करोड लोगों को 5 लाख की अगूँठा लगाकर अपना ईलाज कार्य के लिये योजना निकाली। आवास योजना, बिजली के सम्बन्ध में भी उन्होने बताया कि पूर्व से विधुत भी बहुत अच्छी दी जा रही है। , प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से बिजली पर सुधार किया गया। साथ ही उन्होने कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना साँधा जिसमें उन्होने कहा कि चार वर्ष का काला धन कांग्रेस के द्वारा जो इकट्ठा किया गया था। उसे हमारे प्रधानमंत्री जी ने बाहर निकालाया। कांग्रेस के साथ उन्होने सपा व बसपा पर भी निशाना साँधते हुये उनकी कमजोरियाँ बतायी। वही उन्होने बताया कि 316 तहसीलो में से 26 तहसीलों की दशा दयनीय बताते हुये बताया कि इन 26 तहसीलो में सडके जर्जर थी लेकिन हमारी सरकार ने इनमें सडकें पूरी तैयार करायी। 817 लाख में 152 में विकास खण्ड में जाने की सडक न होने को बताया जिसका कार्य हुआ। 2001 में 250 आवादी थी 1557 संख्या में सडकें नही बनायी गयी थी। वही 1462 में सडक बनना प्रारम्भ हुयी। वही उन्होनें बताया कि हाईवे के अन्दर 5 किलोमीटर तक के ग्रामों में सडके पहुँचायी गयी। वही बच्चों के टॉप करने पर उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम के चलते उसके घर तक सडक बनाये जाने की योजना बताया जो इस वर्ष 113 बच्चे टॉप पर देखी गयी। पिछली सरकारों में नकल करायी जाती थी। अब वह सब बन्द करायी गयी। उन्होनें कहा कि सबका साथ सबका विकास। उन्होने कहा कि एक चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री व पोस्टर चिपकाने वाले का बेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है। वही अपराधियों को भी शीघ्र जेल भेजने से बताया। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश व देश वासियों की जनता ईमानदारी से कार्य कर रही है। वही उन्होनें सपा- बसपा पर निशाना साँधते हुये कहा कि सपा और बसपा एक साथ होने के लिये कहते है अगर ये एक साथ होने थे। तो राज्य सा और लोकसभा चुनाव में एक साथ क्यों नही हुये। उन्होनें कहा कि लोगों को क्यों बुरा लग रहा कि हम लोगों ने इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या कर दिया। तो इन पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। हमारी पार्टी ने कागजों में काम नही किया धरातल पर काम किया है। उन्होने कहा कि देश की जनता फिर प्रधनमंत्री योगी जी को फिर लाकर खडा करेगी और अन्य पार्टी एक दूसरे से ही मिलते रहेगी। उन्होने कहा कि 28 को चुनाव है। जिसमें छतीसगढ एवं मध्यप्रदेश में कमल निश्चित खिल रहा है। वही राहुल गाँधी पर निशाना साँधते हुये उन्होने कहा कि ये जो राहुल ने कहा था कि आलू डालो तो सोना निकलेगा ये मशीन उनके पास थी। वे सभी लोग यह समझ ले कि अभी ये लोग आईसीओं में थे। अब वह कोमा में चले जाये। उन्होनें कहा कि विश्वास करो मोदी पर। उन्होनें कहा कि भाजपा दूध का एक गिलास है। वही कुछ लोगों के दिमाग में उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री पिछडी जाति का है तो वह पिछडी जाति को देखता है। लेकिन ऐसा नही है उनके लिये सब एक है। वही उन्होनें कहा कि समाज के विकास में पूरा सहयोग हर सम्भव हमारा एवं हमारी पार्टी का रहेगा। इसी के चलते उन्होने प्रेस वार्ता करते हुये गायत्री पीठ मन्दिर प्रांगण बंगरा में दर्शन करते हुये माल्यार्पण किया। इस मौके पर ये रहे उपस्थितलोकप्रिय सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर झाँसी विधायक रवि शर्मा, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, बबीना विधायक राजीव पारीछा, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा , रामकिशोर साहू, जमुना प्रसाद कुशवाहा, जगदीश लोधी, जगदीश चौहान, मानवेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री गोपाल रमजान, राज्यमंत्री हरगोबिन्द कुशवाहा, कुन्दर लाल सक्सैना पिडछा वर्ग आयोग, अवधेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता कार्यक्रम अध्यक्ष, शंकर लाल गुप्ता, राहुल गुप्ता, रंजीत गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, किरन गुप्ता, आदि मंचासीन लोग मौजूद रहे।सदर विधायक को दी गयी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायेंइसी के चलते पावन पर्व की बेला पर रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी के जन्मदिन की भी उनको बधाईयाँ एवं शुभकामनायें मंच के माध्यम से दी गयी।अफसर एवं पुलिस बल रहा मौजूदअफसर एवं पुलिस बल डग- डग पर तैनात रहा। जिसमें अफसरों के साथ पुलिस फोर्स भी काफी संख्या में देखने को मिला। जो चप्पे- चप्पे पर तैनात रहा। इस प्रकार के प्रशासन की कडी निगरानी में उपमुख्यमंत्री को मंच तक लाया गया। जिसमें अफसरों से लेकर कर्मचारी गण उनकी सुरक्षा व्यवस्था में देखे गये। हैलीपैड से मन्दिर तक काफी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे गये। वही बैठक व्यवस्था में भी पुलिस फोर्स चप्पे- चप्पे पर लोगों के बीच देखने को मिला। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta