समस्तीपुर – उन्नत कृषि की नयी तकनीकी व स्वचालित सिंचाई प्रक्रिया का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि की नयी तकनीकी व स्वचालित सिंचाई प्रक्रिया का जायजा लेने हसनपुर प्रखंड के नयानगर गांव पहुचें एक घण्टे के कार्यक्रम में सीएम उच्च विद्यालय नयानगर परिसर में बने हैलीपेड पर उतर कर किसानों सेअवगत हुए ,जिसके बाद सड़क मार्ग रास्ते पंचायत मुखिया सुधांशु कुमार पप्पू के केला बागान पहुंचकर खेतों में लगाए गए केला का निरीक्षण किया वहीं फीता काटकर नई तकनीकी व स्वचालित सिंचाई प्रक्रिया का उद्घाटन किया इसके बाद मुखिया के खेतों में लगाए गए लीची बागान गोयल के साथ उनके आवास पर गए, आवास परिसर में ही किसान श्री से सम्मानित मुखिया द्वारा उन्नत कृषि के नयी तकनीकी व स्वचालित सिंचाई का निरीक्षण किया , जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑटोमैटिक फर्टिगेशन का शुभारंभ किया मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई दिग्गज नेता लोग उपस्थित थे ,इधर नयानगर के पूरे इलाकों में मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील था, कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर , जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह सभी स्थलों का मुस्तैदी के साथ निरीक्षण कर रहे थे। रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...