गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – लोक आस्था और सूर्य उपासना का पर्व छठ बुधवार सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया।चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अघ्र्य के बाद राहुल कुमार वार्ड पार्षद, अनिल गुप्ता की पत्नी और अशोक

गुप्ता,आशिष आंनद,शुमभ राज,सुरभी राज,सुरभी वर्मा,गोलु,प्रित निखिल आनंद,डान अंकल, व्रतियों को जल अर्पित किए उगते सूर्य को और अन्न-जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया।छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन बुधवार बड़ी संख्या में व्रतधारी फल्गु नदी के किनारे पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान

भास्कर की पूजा-अर्चना की।इसके बाद व्रती अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर ‘पारण’ किया और 36 घंटे का निर्जल उपवास समाप्त किया और छठ को लेकर चार दिनों तक पूरा बिहार भक्तिमय रहा।मोहल्लों से लेकर फल्गु तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे।गया की सभी सड़कें दुल्हन की तरह सजाई गई।गया के मकसुदपूर कोठी मे शुभम राज,गोलु, से लेकर शोरभ राज लोगों तक सड़कों की सफाई में व्यस्त रहे।
छठ को लेकर गया से लेकर पूरे गया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।फल्गु के तटों से लेकर सूर्य कुंड के घाटों पर अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम देखे गए लेकिन साफ व्यवस्था नही देखने को मिली विंदेश्वरी घाट में।updated by gaurav gupta

loading...