बनमनखी-(पूर्णिया )बीते दिनों हुए कठुवा मे आठ साल की बच्ची आसिफा के साथ गैंग रेप की घटना को लेकर बिहार के बनमनखी मे कैंडल मार्च निकाला गया, दोषी को सजा मिले यह कैंडल मार्च बनमनखी के आंबेडकर चौक से होते हुए नेहरू चौक,टमटम स्टैंड औरअंत में रेलवे स्टेशन के प्रागण मे समापन किया गया,गुड़्डू चौधरी की अध्य्क्षता मे और छात्र
संगठन ,पूर्व पार्षद सीरिज पासवान के नेतृत्व मे किया गया|
ठीक 2 साल पूर्व बनमनखी मे इसी तरह का कैंडल मार्च निकाला गया था, 2 साल पूर्व बनमनखी की अदिति रानी की हत्या कर दी गई थी लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नही मिला है |जो प्रशाशन की उदासीनता को दर्शाता है .
आसिफा गैंग रेप में दोषी को सजा मिले इसके लिए बनमनखी वासी कैंडल मार्च निकाला , इस तरह की घटना मानवता को शर्मशार करती है ,यह घटना चिंताजनक हैं,लोगों में आक्रोश है, पूरा देश दोषी को कैंडल मार्च निकाल कर फांसी की मांग कर रहा है,हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा जाता है‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ लेकिन ऐसी घटना से कैसे पले कैसे बढे कैसे बचे बेटियां । साथ ही इस तरह की घटना बार -बार होता है,आप को बता दे नारी को हमारे देश में दुर्गा का रूप दिया गया है। सरकार भी महिलाओं और बेटियों की पुख्ता सुरक्षा किये जाने की बात कह रही है। लेकिन
धरातल पर ऐसा कुछ नजर नही आ रहा है। क्या हमारे देश की महिलाएं और बेटियां सुरक्षित हैं, क्या सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हो रही है, इस बात में कितना दम है।
लेकिन जमीनी हकीकत कोसो दूर है । सरकार के सारे दावे फेल होते जा रहे हैं। यदि देखा जाय तो इस समय महिलाएं और बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहीं है। जिससे सरकार पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है । आप को बता दे 2 साल पूर्व बनमनखी की मासूम बच्ची की हत्या पूर्णिया मे कर दी गई थी आज तक उसे न्याय नही मिला,हमारे देश की कानून व्यवस्था कमजोर हैं| इस मेकेंडल मार्च में शामिल हुए गुड्डू चौधरी अध्य्क्ष,सीरीज पासवान पूर्व पार्षद ,संजय चौधरी,छात्र संगठन ,रब्बान,सरफराज, सल्लू,नीरज,प्रिंस के साथ कई लोग शामिल हुए|;;बनमनखी से अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट