गया – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपुर्ती विभाग की समीक्षा बैठक।
गया में समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई और इस बैठक में सर्वप्रथम राशन कार्ड सत्यापन के विषय में चर्चा की गई है आधार कार्ड सत्यापन में टिकारी अनुमंडल काफी पीछे पाया गया है और अनुमंडल पदाधिकारी,टेकारी को निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर राशन कार्ड का सत्यापन करावें एवं शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि आपूर्ति उनकी पहली प्राथमिकता है और आपूर्ति के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और सारे मार्केटिंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि १५ जुलाई तक सभी राशन कार्ड की एंट्री हो जानी चाहिए थी एवं १६ से ३० जुलाई तक सारा राशन बांट दिया जाना था लेकिन कार्य में धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सारे मार्केटिंग ऑफिसर को फटकार लगाई एवं निर्देश दिया कि ३० जुलाई तक सारे खाद्यान्न बटवाना सुनिश्चित करें और राशन कार्ड सत्यापन में धीमी प्रगति को देखते हुए टेकारी के मार्केटिंग ऑफिसर का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है साथ ही निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर को लगाकर एंट्री का कार्य पूरा करें और जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे ठेकेदार जो सरकारी आपूर्ति उठाव में ठीक ढंग से कार्य नहीं करते हैं वैसे ठीकेदार को पूरे बिहार में कहीं काम न करने दें,उन्हें पूर्ण रूपेण ब्लैक लिस्टेड करें और जिलाधिकारी ने सारे अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपूर्ति संबंधित किसी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगई है और DST डोर डिलीवरी ठेकेदार ने बताया कि अगस्त २०१७ से बिल बकाया हैऔर जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर बिल भुगतान करने का निर्देश दिया है इस बैठक में बताया गया कि गया जिला के सभी मार्केटिंग ऑफिसर एवं एडीएसओ का वेतन पिछले ११ महीने से रुका हुआ हैजिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आवंटन न रहने के कारण इनका वेतन रुका हुआ है एक सप्ताह में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा और सभी अनुमंडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जिस प्रखंड में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी या मार्केटिंग ऑफिसर का स्थानांतरण होने के कारण पद खाली है और वहाँ किसी भी परिस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी को आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार नहीं दिया जाए। रिपोर्ट – धीरज गुप्ता updated gaurav gupta
आपूर्ति विभाग की प्रगति की हुई समीक्षा
loading...