छातापुर (सुपौल) – प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व आपसी सोहार्द के साथ परम्परागत ढंग से शनिवार को मनाया गया, मुख्यालय बाजार सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से निकली ताजिया जुलुश बाजार का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में पहुंची, इसके बाद ताजिया का प्रदर्शन निर्धारित स्थल करबेला मैदान पर किया गया| इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध पुलिस द्वारा किया गया था, जबकि करबेला स्थित खेल मैदान में मुस्लिम धर्मालंबियों द्वारा लाठी, भाला, फरसा, तलवार आदि का हैरत अंगेज करतब भी दिखाया गया | जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी | उधर बाजार के कई स्थानों के इमामबाड़ों से लोगों ने ताजिया के साथ विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर मुख्यालय बाजार के पोस्ट आफिस रोड होकर नरहेया गाँव में पड़ने वालीकरबेला मैदान पहुंचें | इस दौरान ढोल, नागारे, ताशे की आवाज के दौरान या हुसेन…. के बोल से इलाका गूंजाय मान बना रहा | रामपुर, झखारगर, चुन्नी, छातापुर, माधोपुर, कटहरा, मोहनपुर, सोह्टा, जीवछपुर, भीमपुर, बलुआ आदि पंचायतों में भी ताजिया जुलुस निकाला गया | सभी स्थानों के निर्धारित जगहों पर युवकों द्वारा अस्त्र शस्त्र का करतब दिखाये गये | उधर मेले में उपस्थित लोगों ने खेल-तमाशे का भी आनन्द उठाया| मोलाना आरिफ रहमानी और मसन ने बताया कि इस्लाम हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम के तौर पर यह पर्व मनाया जाता है, इसका खास महत्त्व है, उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नमाज के वजह से यह पर्व शनिवार को उल्लास पूर्ण माहौल में मना | मौके बीडीओ अजीत कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह समेत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, मेला कमिटी के मकसूद मसन, मो. हारुण, मो . शौकत, गौरी शंकर भगत, मो, जहाँगीर, सोनू कुमार भगत आदि थे | रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav