सुपौल – हसन हुसैन की याद मे हर वर्ष मनाए जाने वाली मुहरर्म का पर्व शनिवार को हर्षों उल्लास के साथ शांति पूर्ण माहौल मे सम्पन्न l बताते चले की जहाँ मुल्क मे मुस्लिम समुदाय अपने को अ सुरक्षित महशुश करती है वही भारत नेपाल सीमा पर स्थित बीरपुर आपसी सौहार्द और भै चारगी के लिए एक मिशाल पेश कर दी है l मालूम हो की नगर पंचायत बीरपुर जो तरह वार्डों मे वीभक्त जिस मे विभिन्न समुदाय के लोग रहते है वही दो वार्ड मुस्लिम बाहुल्य के रूप मे जाने जाते है जिस का नेतृत्व राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महा सचिव सह पूर्व प्रभारी मुख्य पार्षद तनबीर आलम करते है l आलम ने दोनों समुदाय को साथ लेकर चलने की ठानी l जिस मे वर्तमान मुख्य पार्षद मनोज कुमार भगत उर्फ मनी भगत ने भी मिशाल पेश करते हुए मुहरर्म के विशाल जुलुस मे शामिल होकर घंटो पाऊं पैदल चल कर कर्बला तक पहुंचे l उक्त विशाल जुलुस को शांति पूर्वक तरिके से सम्पन्न कराने मे बीरपुर के तेज तर्रार एस एस पी सह डी एस पी रामानंद कुमार कौशल वही बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाले इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम की जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं l जब की उक्त जुलुस को कामयाब बनाने मे मो अनीश, मो मिंटू, अलमगीर, हाफिज सरफ़राज़, शहंशाह, मो कपील आदि ने अहम किरदार निभाया l रिपोर्ट – जुबेर अंसारी, updated by gaurav

loading...