जानकीनगर(पूर्णियां)- बनमनखी अनुमंडल के जानकी नगर थाना अंतर्गत सहुरिया पंचायत के वार्ड नम्बर आठ में आग लगने दो घर जलकर राख जानकारी देते हुए गृहस्वामी विजेंदर यादव ने बताया कि आग लगने से घर सहित घर मेें रखा सारा समान पूरी तरह जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया तब तक घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुका था वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जाप नेता अखिलेश आजाद ने उचित मुआवजे की मांग की| संवावदाता – अंशु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...