दिन प्रतिदिन बच्चों में मोटापे की समस्याएँ बढ़ती जा रही है | जिसके कारण बच्चों में काफी समस्याएँ भी देखने को मिल रही है | कुछ शोधकर्ताओं के अनुसार आजकल बच्चों में मोटापे की वृद्धि दर वयस्कों की तुलना में बहुत अधिक है। मोटापे की समयसायों को लेकर शोधकर्ताओं का कहना है की तकरीबन 85 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक बीएमआई वाले बच्चे मोटापे से ग्रस्त माने जाते हैं। जिस कारण ओवरवेट और मोटापे से ग्रस्त बच्चे अपेक्षाकृत कम उम्र में ही मधुमेह और हृदय संबंधी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते है की मोटापे इस बढ़ती बीमारी के पीछे कारण क्या है?आखिर क्यों बच्चे इतने जल्दी मोटे होते जा रहे है?दरअसल बच्चों में इस मोटापे का कारण उनका अनियमित दिनचर्या है जो उनकी बीमारी का कारण बनता जा रहा है |जिसमें उनका असंतुलित भोजन,वसा, चीनी और नमक (जंक फूड, संसाधित भोजन) की अधिकता और टीवी, इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल गेम्स में अधिक लगे रहने से बच्चे आउटडोर खेल वंचित रहते हैं। और यही मुख्य वजह है जो उनके दिन प्रतिदिन मोटापे का कारण बनता जा रहा है | अनुभवी आंखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...