गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की एक दिशा में आज बौधगया मे श्रम दान करते हुए गया सांसद हरी मांझी ने बौधगया के गाधी चौक पर स्वचछता करते हुए साथ मे कार्यकरता आम जनमानस भी सफाई अभियान में साथ दिए,
सांसद हरी मांझी ने कहा कि “क्या किसी ने कल्पना की थी कि ४ वर्षों में ४५० से ज्यादा जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? क्या किसी ने कल्पना की थी कि ४ वर्षों में २० राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? यह भारत और भारतवासियों की ताकत है” सभी गया वासियों से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का आह्नान करता हूँ।
और कहां की हमे स्वच्छता का अपना स्वभाव बनाते हुए भारत स्वच्छ राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित होकर काम करें।साथ में बौधगया नगर और ग्रामिण सुंधाशु मिश्रा, सुखदेव भगत अध्यक्ष,वरिष्ट भाजपा कार्यसमिति सदस्य भोला मिश्रा,सतिश कुमार सिन्हा,भोला राउत, विजय मांझी,कृष्णा पाण्डेय धर्मेन्द्र यादव,कमलेश सिंह आदी कार्यकरता आम जनता साथ में थे। updated by gaurav gupta