बनमनखी (पूर्णिया) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित भोला पासवान शास्त्री कला मंच परिसर में बनमनखी नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष का दायित्व डॉ. तरुण कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार भारती, प्रोफेसर चंदन कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, नगर मंत्री कुमार गौरव, नगर सह मंत्री सिकंदर कुमार चौधरी, राज कुमार मंडल, सौरभ स्नेही, शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार राम, सह कोषाध्यक्ष विजय कुमार पासवान, कार्यालय मंत्री राहुल कुमार साह, कार्यालय सह मंत्री संजीव कुमार मंडल, एसएफडी प्रमुख मिथिलेश कुमार, एसएफडी सह प्रमुख सिंटू कुमार साह, सोशल मीडिया प्रमुख अमित कुमार जयसवाल, सोशल मीडिया सह प्रमुख रवि कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख जितेंद्र कुमार पासवान, राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख संजय कुमार मंडल, कल्याण छात्रावास प्रमुख अरुण कुमार, कल्याण छात्रावास सह प्रमुख विमल कुमार, खेल प्रमुख गणपत कुमार सिंह, खेल सह प्रमुख डब्लू कुमार, शैलेन्द्र कुमार मंडल, एसएफएस प्रमुख अक्षय आनंद, एसएफएस सह प्रमुख सुशील कुमार साह, कार्यसमिति सदस्य मंगल कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, श्रीराम कुमार, तनवीर आलम, निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वदेश कुमार, अनिल कुमार एवं साजन कुमार को दिया गया। मौके पर प्रांत सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नही दायित्व दिया जाता है और इसमें इलेक्शन नही सिलेक्शन होता है। दायित्व को लेकर कभी विवाद नही होता है, एक सामान्य कार्यकर्ता भी समर्पण भाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। नई इकाई की घोषणा करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल का पिछलगू नही होते हैं। विभाग प्रमुख पूर्णिया अररिया डाॅ. कृष्णा कुमारी ने कहा कि ज्ञान शील एकता ध्येय के साथ विद्यार्थी परिषद का संचालन छात्र करते हैं, लेकिन मार्गदर्शन गुरुजन प्राध्यापक करते हैं। इसमें छात्र हित समाज हित राष्ट्र हित के कार्य करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य संतोष कुमार अजनबी, जानकीनगर विस्तार केंद्र के नगर मंत्री योगेश कुमार, एसएफडी प्रमुख विपिन कुमार, आशीष कुमार, ओमकृष्ण भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।updated by gaurav gupta

loading...