सहारनपुर।आज अनुभवीआंखें न्यूज के संपादक व एसपी मीडिया नेटवर्क के सीईओ को सम्मानित किया गया ।यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट  योगदान देने व शीघ्र न्यूज प्रसारण के लिए सम्मानित किया गया। इस  अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों के साथ जिले के  पत्रकारो सहित उत्तराखंड के पत्रकार भी उपस्थित थे  । निष्पक्ष पत्रकारिता करने व प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात कही गई। राष्ट्र के स्वस्थ विकास के लिए उत्साहित किया गया इस अवसर पर संपादक जी ने सभी का मार्गदर्शन किया ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो

loading...