गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए अतरी विधानसभा में 19 मई 2019 को सफल मतदान सम्पन्न करवाने के लिए बैठक आयोजित की गई ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ए०आर०ओ० को अपने स्तर से एक अच्छा नियंत्रण कक्ष बनवाने का निर्देश दिया गया है मतदान तिथि के दिन मतदान केंद्रों पर एंबुलेंस, दवा, डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी,सभी प्रकार की सुविधाएं हो इसे पहले ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के पास जरूरी दस्तावेज हो तभी उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाए और साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी गया श्री मथुरा बड़ाइक को वीडियोग्राफर रखने का निर्देश दिया। ईवीएम/वीवीपेट की ट्रेनिंग अच्छी तरह करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बीच जागरूकता की कमी है और उन्हें मतदान कैसे करना है इसकी जानकारी दी जाए, इसके लिए ईवीएम/वीवी पैट का कार्डबोर्ड पर चित्र बनवाकर अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर लगवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदाता उसे देखकर प्रेरित हो सके एवं मतदान करने का सही तरीका जान सके और मॉडल मतदान की व्यवस्था हो, दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र पर रैंप, ट्राई साइकिल की व्यवस्था हो एवं सभी मतदाताओं के लिए शुद्ध शीतल पेयजल, शौचालय,बिजली, प्रतीक्षालय इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए और सभी मतदान केंद्रों पर केंद्र के बाहर मतदान केंद्र संख्या लिखवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदाताओं को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने में समस्या न हो, इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जिस प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 38- गया (अ०जा०) में निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करवाया गया है उसी प्रकार 37-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी किसी भी प्रकार की कमी या भूल न हो यह सावधानी रखनी होगी और वाहन चेकिंग लगातार करनी होगी, विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो यह सुनिश्चित करेंगे एवं पिछले 3 वर्षों में जितने अपराधियों के विरूद्ध चार्जशीट हुए हैं चाहे वह जातिगत झगड़े के आधार पर हो या सांप्रदायिक मामले में हो या अन्य मामले में हो, वैसे लोगों को चिह्नित कर सीसीए लगवाना सुनिश्चित करेंगे और यदि किसी व्यक्ति पर जांचोपरांत कोई संदेह हो तो उसके विरूद्ध धारा 144 के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जा सकती है इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी,अतरी विधानसभा (नीमचक बथानी,मोहड़ा, खिजरसराय) के थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...