देहरादून। अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त महिला शूटर चंद्रो तोमर जी से उनके आवास पर मिलने नमन भारद्वाज पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे 30 सितंबर को होने वाले राष्टीय सम्मान समाहरोह के लिए आमंत्रित करने के लिए आए हैं। । उन्होंने कहा कि दादी चंद्रो तोमर जी से मिलकर अपनेपन का एहसास हुआ दादी जी खेलो के प्रति आज भी निस्वार्थ लगी हुई है।
वे हर तरह से बेटीयो को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग महिला खिलाड़ियो के लिए कर रही है।दूसरा साथ मे अंतराष्ट्रीय राइफल शूटर अनु तोमर जी के आवास पर मुलाकात की उनकी बिग शॉट शूटिंग अकादमी का जायजा लिया। साथ ही परिवार को सांत्वना दी।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष सय्यद मोहम्मद ईसा , कोशाध्यक्ष अरविंद शेरवालिया जी उपस्थित रहे। संवाददाता नीटू सैनी
loading...