गया – इंटरनेशनल बौद्धिस्ट कॉन्क्लेव- २०१८के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था हेतु समाहरणालय सभाकक्ष गया में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिलाधिकारी
श्री अभिषेक सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेशनल बौद्धिस्ट कॉन्क्लेव में शामिल लगभग २५० अतिथि नालंदा एवं राजगीर होते हुए २५ अगस्त को संध्या में बोधगया पहुंचेंगे और बोधगया के पांच होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की गई है जिलाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समय से पूर्व पहुंचकर प्रतिनियुक्ति स्थल के क्षेत्र की छानबीन कर उन्हें अपने नियंत्रण में ले लेंगे और उन्होंने कहा कि इन पांच होटलों में महाबोधि होटल जाने का रास्ता पर्याप्त चौड़ा नहीं है इसलिए अतिथियों के आवागमन के समय विपरीत दिशा से कोई भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा और महाबोधि होटल के अंदर छोटी गाड़ियां ही लगेगी और महाबोधि मंदिर के रास्ते में नोड १ के समीप पहला बैरिकेटिंग रहेगा और स्थानीय गाड़ियां सुजाता होटल के पास ही खड़ी होंगी। केवल वीवीआईपी गाड़ियां ही अंदर प्रवेश करेंगी जो बीटीएमसी या डाक बंगला परिसर में खड़ी होंगी *महाबोधि मंदिर के गेट के सामने कोई भी वाहन खड़ी नहीं रहेगी।* यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी स्थानीय थाने को जाएगी साथ ही उन्होंने रूट लाइनिंग का भी निर्देश दिया और उन्होंने सड़क से संबंधित अभियंताओं को रास्ते में पड़ने वाले सड़क को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर पर्यटन विकास निगम की तरफ से स्वागत की व्यवस्था की गई है प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी होंगी की आवश्यक सूचना अतिथियों को वही दे दी जाए और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बोधगया को इस अवसर पर साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम करने का तथा रास्ते में पड़ने वाले हाई मास्टर लाइट,बिजली पोल के लाइट एवं सीसीटीवी को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह ने पुलिस पदाधिकारी को कहा कि सभी पुलिस एवं पुलिस पदाधिकारी का ड्रेस अच्छी होनी चाहिए और सभी अतिथि दूसरे देश से आ रहे हैं इसलिए यहां की पुलिस की छवि उन्हें दिखेगी और उन्होंने सभी को ससमय प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर उस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने एवं आवारा घूमने वाले पशुओं को ध्यान देने तथा ड्यूटी के दौरान सौजन्यता प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या के उत्पन्न होने पर उसका समाधान विनम्रता से करने को कहा साथ ही कहा कि अपने स्तर से समस्या का समाधान ना हो तो वरीय पदाधिकारी से संपर्क करेंगे और इस कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो या ध्यान रखेंगे और ब्रीफिंग में भारत प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु श्री योगेश कुमार सागर,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,श्री ईश्वर चंद्र, नगर आयुक्त नगर निगम गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय भारती,पुलिस उपाधीक्षक नगर,पुलिस उपाधीक्षक बोधगया एवं संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta