मधेपुरा/मुरलीगंज: – 7 किलोमीटर लंबी  पक्की सड़क में लगभग 80 प्रतिशत निर्माण पूर्ण।

एसएच 91 रोड में कार्तिक चौक से वाया गुदर चकला तक 7 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने सोमवार की रात अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य का जांच करने की मांग किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप सही है। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर का काम किया गया है। शुरूआती दौर में जो निर्माण किया गया है वो निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही टुटने लगा है। जीएसबी में मेटल कम मिट्टी अधिक प्रयोग किया गया है। आक्रशित ग्रामीणों का कहना था कि पक्की करण करने से पहले ना ही पानी छिड़काव कर रोलिंग किया गया है। और ना हीं जीएसबी सही से किया है। घटिया जीएसबी का प्रयोग कर पक्की करण किया गया है। सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार और जेई के द्वारा मनमानी कर जमकर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जबकि बोर्ड लगाने के बाद कार्य प्रारंभ करने का नियम है। बताया गया कि कार्तिक चौक से वाया गुदर चकला तक 7 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क 2 करोड़ 36 लाख के लागत से निर्माण होना है। निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही पीछे से टुटने लगा है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए निर्माण कार्य का जांच करने की मांग किया है। वहीं मंगलवार को निर्माण स्थल का जायजा लेने पहुंचे सहायक अभियंता अजित कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। कनिय अभियंता के देख- रेख में निर्माण कार्य हो रहा।

रिपोर्ट: संजीव कुमार, updated by gaurav gupta 

loading...