मुंबई में बुधवार को मराठा क्रांति मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मराठा समाज के 15-20 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. सुबह 11 बजे जिजामाता उद्यान से शुरू होकर ये मोर्चा शाम 4 बजे आज़ाद मैदान तक चलेगा. मोर्चे की वजह से साउथ मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. कई सड़कों को बंद कर दिया गया है.

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं. मोर्चे पर सीसीटीवी और ड्रोन से भी नज़र रखी जाएगी. इस मोर्चे की ख़ासियत है कि इसमें शामिल लोग मूक रहते हैं यानी ख़ामोश रहकर अपना विरोध जताते हैं.

इस मोर्चे को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है. जुलाई 2016 में कोपड़ी में एक नाबालिग़ से बलात्कार के बाद मराठा समाज के लोगों ने न्याय की मांग करते हुए कई ज़िलों में मूक मोर्चा निकालना शुरू किया. तब से अब तक 57 मोर्चे निकल चुके हैं.

loading...