नई दिल्ली: टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और शुरुआती 5 ओवरों में ही 3 विकेट झटक लिए
और पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पहली पारी में 286 रन पर समेट दिया. लेकिन भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है और 3 विकेट 28 रन पर गिर गए हैं. आज चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. 12 रन पर 3 विकेट आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स, डूप्लेसी, और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका ने करीब 4 रन प्रति ओवर से पहली पारी में रन बनाए और काउंटर अटैक कर भारत को बैक़फ़ुट पर धकेल दिया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में 4 रन प्रति ओवर से रन बनना बहुत ज्यादा है. इसे अगली पारी में इस पर ध्यान दिया जाएगा.’

loading...